डाकू वीरप्पन की बेटी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, इस पार्टी ने बनाया उम्मीदवार
Gyanendra Sharma
2024/03/26 11:23:11 IST
किस पार्टी ने दिया टिकट?
विद्या रानी को तमिझार काची की तमिल राष्ट्रवादी पार्टी ने टिकट दिया है.
Credit: Googleतमिलनाडु के कृष्णागिरि से लड़ेंगी
विद्या रानी ने शनिवार को कहा कि वह तमिलनाडु के कृष्णागिरि निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
Credit: GoogleBJP से दिया इस्तीफा
पेशे से वकील, विद्या रानी जुलाई 2020 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थीं. लेकिन हाल ही पार्टी छोड़ दी.
Credit: Googleस्कूल चलाती हैं विद्या रानी
विद्या रानी कृष्णागिरि में बच्चों का एक स्कूल चलाती हैं. वह अपने पिता वीरप्पन से केवल एक बार मिली है.
Credit: Googleवीरप्पन से मिली थीं विद्या रानी
विद्या रानी ने कहा कि मैंने पिता से मुलाकात में करीब 30 मिनट तक उनसे बात की.
Credit: Googleसबसे बड़ा चंदन तस्कर
वीरप्पन को दुनिया का सबसे बड़ा चंदन तस्कर माना जाता है. उसे जंगल का राजा कहा जाता था.
Credit: Googleजंगल थे वीरप्पन के घर
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के जंगल उसके घर थे. वीरप्पन को कई दशकों तक पकड़ा या मारा नहीं जा सका.
Credit: Google