
फिर जागा कोरोना का जिन्न, एक मरीज की मौत
Gyanendra Sharma
2025/04/22 15:35:12 IST

कोरोना केस
कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दी है.मध्य प्रदेश में कोरोना के केस मिले हैं.
Credit: Social Media 
कहां मिले केस?
कोरान के मरीज इंदौर शहर में मिले हैं. यहां कोविड के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
Credit: Social Media 
एक की मौत
एक मरीज की मौत हो गई है, जबकि दूसरा का इलाज चल रहा है.
Credit: Social Media 
किडनी संबंधी बीमारी
मृतक महिला पहले से ही किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रही थी.
Credit: Social Media 
दूसरा संक्रमित
दूसरा संक्रमित युवक लंबे समय से सर्दी और खांसी की समस्या से जुझ रहा है.
Credit: Social Media 
अलग वार्ड में रखा गया
युवक को अस्पताल के एक अलग वार्ड में रखा गया है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है.
Credit: Social Media