सूटकेस में मिली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश, गले में लिपटा था दुपट्टा


Ritu Sharma
2025/03/02 12:45:57 IST

कौन थीं हिमानी नरवाल?

    सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय सदस्य थीं. वे हरियाणवी लोक कलाकारों के साथ कांग्रेस की रैलियों और सामाजिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देती थीं. उनका राजनीतिक कनेक्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा से भी रहा है.

Credit: Social Media

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

    28 फरवरी 2025 को सांपला बस स्टैंड के पास एक बड़ा नीला सूटकेस संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो सूटकेस खोलने पर हिमानी नरवाल का शव मिला. उनके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था और हाथों में मेहंदी लगी हुई थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि हत्या पूर्व नियोजित थी.

Credit: Social Media

कांग्रेस महिला विंग ने उठाए सवाल

    कांग्रेस महिला विंग ने इस हत्या को लेकर हरियाणा की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. एक X पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''एक बेटी का शव इस तरह सूटकेस में मिलना बेहद दुखद और भयावह है. राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार केवल खोखले दावे कर रही है, जबकि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित हैं. हम मांग करते हैं कि हिमानी नरवाल के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए.''

Credit: Social Media

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- यह कानून व्यवस्था पर धब्बा

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घटना को हरियाणा की बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, ''हिमानी नरवाल की हत्या स्तब्ध करने वाली है. एक लड़की की हत्या कर उसका शव सूटकेस में फेंक देना, प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. सरकार को निष्पक्ष जांच कराते हुए जल्द से जल्द न्याय देना चाहिए.''

Credit: Social Media

दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा

    सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, ''प्रदेश में अपराध चरम पर है और मुख्यमंत्री हकीकत से बेखबर हैं. हिमानी नरवाल की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जानी चाहिए.''

Credit: Social Media

जांच में जुटी पुलिस, कई संदिग्ध हिरासत में

    पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

Credit: Social Media

महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल

    हरियाणा में लगातार महिला अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं. यह मामला महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाता है. क्या हिमानी नरवाल को न्याय मिलेगा या यह मामला भी अन्य हत्याकांडों की तरह धुंध में खो जाएगा? यह देखना बाकी है.

Credit: Social Media
More Stories