संघ के करीबी, पहली बार विधायक बने...कौन हैं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा?
Gyanendra Sharma
2023/12/12 17:18:24 IST
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है.
भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे. भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं.
पहली बार बने विधायक
बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया. सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ है.
संगठन में पकड़
संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद का तोहफा देकर चौंकाया है. भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी.
4 बार प्रदेश महामंत्री रहे
भजनलाल शर्मा 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं.
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो भजनलाल शर्मा राजस्थान यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएट हैं. उन्होंने यहां से 1993 में पॉलिटिक्स में एम.ए की डिग्री हासिल की है.
नेटवर्थ
राजस्थान के नए सीएम की नेटवर्थ की बात करें तो ये करोड़पति हैं और इनके पास कुल 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है.