गर्मियों की छुट्टी मनाने जाने वालों को सेंट्रल रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा


Reepu Kumari
2025/03/20 20:47:03 IST

गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत

    गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत और यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है. कुछ ट्रेनों के बारे में जानते हैं यहां.

Credit: Pinterest

332 समर स्पेशल ट्रेन

    मध्य रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई-नागपुर/करमाली/तिरुवनंतपुरम, पुणे-नागपुर और दौंड-कलबुर्गी के बीच 332 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाई जाएगी.

Credit: Pinterest

ट्रेन संख्या 02139

    ट्रेन संख्या 02139 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 06 अप्रैल से 29 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 00.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.

Credit: Pinterest

ट्रेन संख्या 02140

    ट्रेन संख्या 02140 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को रात 8 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

Credit: Pinterest

सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष (18 यात्राएं)

    ट्रेन संख्या 01151 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से 5 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 00.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 1.30 बजे करमाली पहुंचेगी (9 ट्रिप).

Credit: Pinterest

एलटीटी- करमाली -एलटीटी साप्ताहिक विशेष (18 यात्राएं)

    ट्रेन संख्या 01129 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से 05 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रात 10.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे करमाली पहुंचेगी (9 ट्रिप).

Credit: Pinterest

एलटीटी-तिरुवनंतपुरम उत्तर-एलटीटी साप्ताहिक विशेष - (18 यात्राएं)

    ट्रेन संख्या 01063 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 03 अप्रैल 2025 से 29 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 4 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन रात 10.45 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर पहुंचेगी (9 ट्रिप).

Credit: Pinterest

पुणे - नागपुर - पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी विशेष (24 यात्राएं)

    ट्रेन संख्या 01469 एसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 08 अप्रैल 2025 से 24 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी (12 ट्रिप).

Credit: Pinterest

पुणे - नागपुर - पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (24 यात्राएं)

    ट्रेन संख्या 01467 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी (12 ट्रिप).

Credit: Pinterest
More Stories