मुंबई की गर्मी और छुट्टियों की भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक और AC लोकल ट्रेनों में बढ़ोतरी से यात्रियों को राहत और भीड़ नियंत्रण दोनों का फायदा मिलेगा.
Credit: Pinterest
प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक
CSMT, LTT और कल्याण स्टेशन पर 18 अप्रैल से 15 मई तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे. रेलवे ने यह कदम छुट्टियों में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए उठाया है
Credit: Pinterest
X पर की घोषणा
यह सूचना सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन (@drmmumbaicr) के X हैंडल पर जारी की गई.
Credit: Pinterest
AC लोकल ट्रेनों में बढ़ोतरी
4 नॉन-AC लोकल ट्रेनों को अब AC सेवाओं में बदला जाएगा.
Credit: Pinterest
नई AC सेवाएं
16 अप्रैल से नई AC सेवाएं लागू होंगी. यह बदलाव 16 अप्रैल 2025 से सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन पर लागू होगा.
Credit: Pinterest
AC लोकल की संख्या
पहले जहां 66 AC लोकल सेवाएं थीं, अब उनकी संख्या 80 हो जाएगी.
Credit: Pinterest
ट्रेनों की कुल संख्या
कुल 1,810 लोकल ट्रेन सेवाएं रोज की तरह चलती रहेंगी, सिर्फ कुछ ट्रेनें अब AC होंगी.