डेंटिस्ट, सिख, पूराने फायरब्रांड AAP MLA, दिल्ली कैबिनेट की पूरी 'कुंडली'
Ritu Sharma
2025/02/20 17:28:19 IST
27 साल बाद दिल्ली में BJP की वापसी, रेखा गुप्ता ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार की वापसी हो गई है. रेखा गुप्ता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिससे राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया. दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे.
Credit: Social Mediaप्रवेश साहिब सिंह वर्मा – जाट समुदाय का मजबूत चेहरा
दो बार के भाजपा सांसद रहे प्रवेश वर्मा ने इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया.
वे पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दिल्ली में भाजपा के प्रमुख जाट नेता माने जाते हैं.
चुनाव परिणामों के बाद वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी शामिल थे.
Credit: Social Mediaमनजिंदर सिंह सिरसा – भाजपा का सिख चेहरा
सिरसा दिल्ली में भाजपा के प्रमुख सिख नेता हैं.
उन्होंने राजौरी गार्डन से चुनाव जीता और इससे पहले वे शिरोमणि अकाली दल में थे.
वे तीन बार विधायक रह चुके हैं और किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने लगातार किसानों का समर्थन किया.
Credit: Social Mediaकपिल मिश्रा – AAP से BJP तक का सफर
कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर भाजपा में शामिल हो गए.
2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद, इस बार उन्होंने करावल नगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.
वे पूर्वी दिल्ली की पूर्व मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा और समाजवादी नेता रामेश्वर मिश्रा के बेटे हैं.
Credit: Social Mediaआशीष सूद – पंजाबी समुदाय का प्रतिनिधि
आशीष सूद जनकपुरी से पहली बार विधायक बने हैं, उन्होंने आप के प्रवीण कुमार को हराया.
वे भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
भाजपा के गोवा प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी के रूप में भी काम कर चुके हैं.
Credit: Social Mediaपंकज कुमार सिंह – डेंटिस्ट से नेता तक का सफर
पंकज सिंह पेशे से एक दंत चिकित्सक हैं और इस बार विकासपुरी (दक्षिण-पश्चिम) सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के महेंद्र यादव को हराया.
वे पूर्वांचली समुदाय के प्रमुख नेता माने जाते हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं.
Credit: Social Mediaरविंद्र इंद्राज सिंह – भाजपा का दलित चेहरा
इंद्राज सिंह दिल्ली में भाजपा का मजबूत दलित चेहरा हैं.
उन्होंने बवाना (एससी) सीट से AAP के जय भगवान उपकार को हराकर जीत दर्ज की.
वे भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकारी सदस्य भी रहे हैं.
Credit: Social Media