मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की. इस हमले में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. "मिनी-स्विट्जरलैंड" के नाम से मशहूर पहलगाम में यह हमला पर्यटन सीजन के दौरान हुआ.
Credit: x
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई
हमले के बाद सुरक्षा बलों को तुरंत बैसरन घाटी में तैनात किया गया. यह क्षेत्र केवल पैदल या घोड़े से पहुँचा जा सकता है, जिससे बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा. सेना और पुलिस ने इलाके को घेर लिया.
Credit: x
पीएम मोदी ने लिया संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और सभी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. पीएम ने शाह से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा.
Credit: x
घायलों की स्थिति
अधिकारियों ने कई पर्यटकों के घायल होने की पुष्टि की है. पहलगाम अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को भर्ती किया गया, सभी की हालत स्थिर है.
Credit: x
प्रत्यक्षदर्शी का दर्दनाक बयान
हमले में बची एक महिला ने बताया, "मेरे पति के सिर में गोली लगी, और सात अन्य लोग भी घायल हुए." उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद की गुहार लगाई.
Credit: x
उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले पर स्तब्धता जताई और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इसे "निंदनीय" करार दिया.
Credit: x
भाजपा का पाकिस्तान पर आरोप
भाजपा नेता रवींद्र रैना ने दावा किया कि हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके सहायकों को सजा दी जाएगी.