होली पर आएगा दोगुना मजा! घर में आसानी से बनाएं भांग की ये स्वादिष्ट चटनी


Antima Pal
2025/03/12 23:48:07 IST

खूब पसंद करते हैं लोग भांग की चटनी

    उत्तराखंड में खासतौर पर भांग की चटनी खाई जाती है.

Credit: social media

इस चटनी में नहीं होता है नशा

    भांग का नाम सुनकर कुछ लोगों को लग रहा होगा कि इसमें नशा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है.

Credit: social media

खाने में होती है टेस्टी

    भांग की चटनी में नशा नहीं होता है. बल्कि यह चटनी खाने में बहुत टेस्टी होती है.

Credit: social media

होली पर पकौडों के साथ करें ट्राई

    होली पर अपने घरवालों और मेहमानों को आप इस चटनी को बनाकर पकौडों के साथ जरूर दें.

Credit: social media

ये है बनाने का आसान तरीका

    भांग की चटनी बनाने के लिए भांग के बीज, 2 हरी मिर्च, 4 चम्मच नींबू का रस, 3 छोटे चम्मच पुदीना लें.

Credit: social media

उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

    इसके बाद 1/2 छोटा चम्मच नमक, 3 साबुत लाल मिर्च और 2 छोटे चम्मच जीरा लें.

Credit: social media

होली पर बनाने के लिए रहेगी बेस्ट

    भांग की चटनी को बनाने के लिए भांग के दानों को भून लें, इसके बाद बारीक पीस लें.

Credit: social media

बस बनकर तैयार हो जाएगी भांग की चटनी

    दानों को पीसकर इसमें भांग के छिलकों को बाहर निकालें और फिर नींबू निचोड़ दें. पेस्ट को बरतन में निकालकर उसमें नींबू निचोड़ लें.

Credit: social media
More Stories