कर्पुरी ठाकुर से पहले इन बिहारी सपूतों को मिल चुका है देश का सर्वोच्च सम्मान


Shubhank Agnihotri
2024/01/23 21:32:19 IST

सर्वोच्च सम्मान

    केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है.

समाजवाद के पुरोधा

    केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के कुछ दिन पहले समाजवाद के पुरोधा कहे जाने वाले कर्पुरी ठाकुर भारत रत्न देने की घोषणा की है.

इन सपूतों को मिला भारत रत्न

    कर्पुरी ठाकुर से पहले बिहार के इन सपूतों को भी देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है.

डॉ. विधान चंद्र राय

    पटना में जन्में पश्चिम बंगाल के वीर सपूत डॉ. विधान चंद्र राय बिहार के पहले सपूत थे जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें 1961 में मिला.

राजेंद्र प्रसाद

    स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी बिहार के एक छोटे से गांव जीरादेई में पैदा हुए थे.

सामाजिक योगदान

    1962 में राजेंद्र प्रसाद को उनके राजनैतिक और सामाजिक योगदान के लिए भारत रत्न दिया गया था.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण

    लोकनायक नाम से मशहूर जयप्रकाश नारायण को साल 1999 में भारत सरकार ने भारत रत्न अवॉर्ड से नवाजा था. इनका जन्म बिहार के सारण जिले में हुआ था.

बिस्मिल्लाह खान

    प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान भी बिहारी मिट्टी के लाल हैं. 2001 में भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया.

More Stories