India Daily Webstory

कर्पुरी ठाकुर से पहले इन बिहारी सपूतों को मिल चुका है देश का सर्वोच्च सम्मान


Shubhank Agnihotri
Shubhank Agnihotri
2024/01/23 21:32:19 IST
सर्वोच्च सम्मान

सर्वोच्च सम्मान

    केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है.

India Daily
समाजवाद के पुरोधा

समाजवाद के पुरोधा

    केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के कुछ दिन पहले समाजवाद के पुरोधा कहे जाने वाले कर्पुरी ठाकुर भारत रत्न देने की घोषणा की है.

India Daily
इन सपूतों को मिला भारत रत्न

इन सपूतों को मिला भारत रत्न

    कर्पुरी ठाकुर से पहले बिहार के इन सपूतों को भी देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है.

India Daily
डॉ. विधान चंद्र राय

डॉ. विधान चंद्र राय

    पटना में जन्में पश्चिम बंगाल के वीर सपूत डॉ. विधान चंद्र राय बिहार के पहले सपूत थे जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें 1961 में मिला.

India Daily
 राजेंद्र प्रसाद

राजेंद्र प्रसाद

    स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी बिहार के एक छोटे से गांव जीरादेई में पैदा हुए थे.

India Daily
सामाजिक योगदान

सामाजिक योगदान

    1962 में राजेंद्र प्रसाद को उनके राजनैतिक और सामाजिक योगदान के लिए भारत रत्न दिया गया था.

India Daily
लोकनायक जयप्रकाश नारायण

लोकनायक जयप्रकाश नारायण

    लोकनायक नाम से मशहूर जयप्रकाश नारायण को साल 1999 में भारत सरकार ने भारत रत्न अवॉर्ड से नवाजा था. इनका जन्म बिहार के सारण जिले में हुआ था.

India Daily
बिस्मिल्लाह खान

बिस्मिल्लाह खान

    प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान भी बिहारी मिट्टी के लाल हैं. 2001 में भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया.

India Daily
More Stories