महाकुंभ की वायरल मोनालिसा की खूबसूरती बनी परेशानी, कजरारी आंखों को लगी नजर
Babli Rautela
2025/01/23 09:40:38 IST
कजरारी आंखों वाली वायरल गर्ल
महाकुंभ में फूल बेचने वाली कजरारी आंखों वाली वायरल गर्ल की खूबसूरती अब उसके लिए परेशानी बन गई है.
Credit: Social Mediaफोटो खिंचवाने के लिए किया परेशान
महाकुंभ में पहुंचे यूट्यूबर्स ने मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उसे परेशान करना शुरू हैं.
Credit: Social Media यूट्यूबर्स से परेशान हुई मोनालिसा
गुस्से में परेशान होकर मोनालिसा ने एक यूट्यूबर्स का फोन फेंक दिया, घटना का वीडियो भी सामने आया है.
Credit: Social Mediaयोगी से लगाई सुरक्षा की गुहार
मोनालिसा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Credit: Social Mediaमाला और रूद्राक्ष
महाकुंभ में मोनालिसा परिवार के साथ माला और रूद्राक्ष बेचने आई थी
Credit: Social Mediaकिन्नर अखाड़े में ली शरण
लेकिन अब भीड़ से बचने के लिए वह एक महीने के लिए किन्नर अखाड़े की शरण में चली गई है
Credit: Social Mediaइंदौर की रहने वाली है
ब्राउन ब्यूटी और कजरारी आंखों वाली मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है
Credit: Social Media