अयोध्या के लिए एयरलाइंस का सस्ता ऑफर


Om Pratap
2024/01/23 09:59:35 IST

एयरलाइंस का सस्ता ऑफर

    अयोध्या के लिए एक एयरलाइंस कंपनी ने सस्ता ऑफर लॉन्च किया है. ऑफर के मुताबिक, आप अगर फ्लाइट से अयोध्या जाना चाहते हैं, तो आप 1700 से कम रुपये में फ्लाइट का टिकट बुक करा सकते हैं.

एयरलाइंस का सस्ता ऑफर

    रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाली एयरलाइंस कंपनियों में से एक ने ये सस्ता ऑफर लॉन्च किया है. आइए, जानतें हैं पूरी डिटेल.

सीमित समय के लिए ऑफर

    स्पाइसजेट एयरलाइंस ने कुछ खास शहरों से ही सस्ते दर पर फ्लाइट बुक करने का ऑफर दिया है. ये ऑफर सीमित समय के लिए भी है.

इन शहरों से जाएं अयोध्या

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों से आप मात्र 1622 रुपये में फ्लाइट से अयोध्या जा सकते हैं.

अन्य शहरों के लिए भी ऑफर

    SpiceJet के मुताबिक, 1622 रुपये की कीमत पर आप मुंबई से गोवा, दिल्ली से जयपुर और गुवाहाटी से बागडोगरा की यात्रा भी कर सकते हैं.

1 फरवरी से डायरेक्ट कनेक्टिविटी

    स्‍पाइसजेट 1 फरवरी से अयोध्‍या के लिए डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी शुरू कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पाइसजेट चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा से प्रमुख भारतीय शहरों को जोड़ेगा.

22 जनवरी से ऑफर की शुरुआत

    22 जनवरी से स्‍पाइसजेट ने ऑफर की शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सस्ती कीमतों पर 28 जनवरी तक बुकिंग की जा सकती है

रखें ये ध्यान

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप बुकिंग पर स्पाइसजेट की इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही इसे किसी और ऑफर के साथ मर्ज नहीं किया जा सकता.

मील पर भी मिलेगी छूट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑफर के तहत मील पर भी 30 फीसदी का डिस्‍काउंट मिलेगा. टिकट बुकिंग के लिए स्‍पाइसजेट के मोबाइल ऐप का यूज करना होगा.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

    अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इससे पहले ही कई एयरलाइंस कंपनियों ने अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू की है.

More Stories