राममंदिर के गर्भगृह में कैसी होगी रामलला की काया?


Om Pratap
2023/12/30 09:08:21 IST

कैसी होगी मूर्ति की काया?

    अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में आखिर 5 साल के रामलला की मूर्ति कैसी होगी? उनका स्वरूप क्या होगा?

तैयार की गईं हैं तीन मूर्तियां

    रामलला की तीन मूर्तियां बनाई हैं. तीन में से दो श्यामशिला से बनाई गई हैं, जबकि एक मूर्ति सफेद संगमरमर से तैयार की गई है.

जनवरी के पहले हफ्ते में होगी घोषणा

    श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति ने एक बैठक की है. कौन सी मूर्ति गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित होगी. जनवरी के पहले हफ्ते में इसकी घोषणा होगा.

श्यामशिला से तैयार मूर्ति का होगा चयन!

    श्यामशिला और सफेद संगमरमर से तैयार की गई तीनों मूर्तियों को कई कसौटियों पर जांचा गया है. इनमें से एक का चयन किया जाएगा.

श्यामशिला वाली मूर्ति का चयन क्यों?

    जानकारों की मानें तो रामलला श्याम रंग के थे, इसलिए श्यामशिला से तैयार की गई मूर्ति का ही चयन गर्भगृह के लिए किया जाएगा.

ऐसी होगी मूर्ति की काया

    गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित की जाने वाली मूर्ति की काया, ठीक उसी तरह की होगी, जैसा कि रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण में वर्णन किया गया है.

दर्शन के बाद भी प्यासी रहेंगी आंखें

    रामलला की आंखें नीलकमल जैसी, चेहरे में निश्छल मुस्कान, चांद की तरह चेहरा... कुल मिलाकर रामलला का स्वरूप ऐसा होगा कि दर्शन के बाद भी आंखें प्यासी रहेंगी.

वर्तमान रामलला की मूर्ति का क्या होगा?

    वर्तमान रामलला की मूर्ति को 'उत्सव मूर्ति' के नाम से जाना जाएगा. उत्सव मूर्ति का उपयोग भगवान श्रीराम से जुड़े उत्सवों में किया जाएगा.

More Stories