Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में टूटा रिकॉर्ड, एक कमरे का किराया 1 लाख के पार


Gyanendra Tiwari
2024/01/11 08:17:47 IST

प्राण प्रतिष्ठा

    22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.

अयोध्या पहुंच रहे हैं भक्त

    राम के भक्तों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. भीड़ बढ़ती ही जा रही है.

महंगा किराया

    अयोध्या में होटल का किराया और खाने-पीने के दाम बढ़ गए हैं.

अयोध्या पहुंच रहें राम भक्त

    लोग भारी संख्या में रोज राम नगरी पहुंच रहे हैं. वहां रुकने के लिए होटल बुक कर रहे हैं.

1 लाख रुपये किराया

    एक दिन होटल में ठहरने के लिए लोग 1 लाख रुपये देने को तैयार हैं.

10 हजार से 1 लाख रुपये तक किराया

    होटल की लग्जरी कमरों की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है.

एक कमरे का किराया

    बिजनेस टूडे की एक रिपोर्ट की मानें तो 22 जनवरी को अयोध्या में खुले पार्क इन रेडिसन के कमरे को 1 लाख रुपये में बुक किया गया है.

होटल बुकिंग

    होटल का किराया इतना महंगा है इसके बावजूद हर दिन होटल की बुकिंग की जा रही है.

राममय हुआ देश

    पूरा देश 22 जनवरी का इतंजार कर रहा है. पूरा देश राममय हो गया है.

More Stories