राम मंदिर निर्माण में CM योगी की भूमिका, 65 बार गए अयोध्या
Amit Mishra
2024/01/19 18:29:55 IST
राम मंदिर में अहम योगदान
सीएम योगी आदित्यनाथ जिस गोरक्षपीठ के महंत हैं, उस पीठ का राम मंदिर आंदोलन अहम योगदान रहा है.
योगी की भूमिका
अयोध्या और राम मंदिर निर्माण को लेकर योगी आदित्यनाथ मुखर रहे हैं.
किया गया गिरफ्तार
अयोध्या में जब परिक्रमा पर रोक लगी थी तो वहां जाने के लिए योगी को गिरफ्तार किया गया था.
योगी को रोका गया
एक बार योगी आदित्यनाथ अखंड कीर्तन में भाग लेने के लिए जा रहे थे, तब भी उन्हें जबरन रोका गया था.
यूपी के सीएम
9 नवंबर 2019 को जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक फैसला दिया तब योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री थे.
योगी का दौरा
मुख्यमंत्री रहते हुए योगी आदित्यनाथ का अयोध्या पर ध्यान केंद्रित रहा और अब तक वो 65 बार यहां कै दौरा कर चुके हैं.
अयोध्या में मनाई दिवाली
बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली दिवाली योगी ने अयोध्या में मनाई थी और लाखों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलन का रिकॉर्ड बना था.
करोड़ों की सौगात
अयोध्या में योगी आदित्यनाथ की दिलचस्पी रही. उन्होंने अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को शुरू किया.
बदला गया नाम
फैजाबाद जिले का अस्तित्व खत्म कर जिले का नाम ही अयोध्या कर दिया. इससे पहले अयोध्या एक कस्बा था और वो फैजाबाद जिले में आता था.
सक्रिय भूमिका
अब जब राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है तो सीएम योगी की इसमें सक्रिय भूमिका है.