AQI Update Today: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत बड़े शहरों की हवा कैसी? देखें पूरी रिपोर्ट


Ritu Sharma
2025/03/12 10:50:42 IST

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण

    AQI: 295 (Poor) दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है, PM 2.5 का स्तर भी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है.

Credit: Social Media

नोएडा और गुरुग्राम में हल्का सुधार

    नोएडा AQI: 197 (Moderate) गुरुग्राम AQI: 153 (Moderate) दिल्ली से सटे ये इलाके भी वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं, लेकिन हालात दिल्ली से बेहतर हैं.

Credit: Social Media

लखनऊ की हवा बनी चुनौती

    AQI: 268 (Poor) उत्तर प्रदेश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Credit: Social Media

पटना, भोपाल और अहमदाबाद में मध्यम स्तर का प्रदूषण

    पटना AQI: 172 (Moderate) भोपाल AQI: 178 (Moderate) अहमदाबाद AQI: 173 (Moderate) इन शहरों में प्रदूषण मध्यम स्तर पर है, लेकिन लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने से सेहत पर असर पड़ सकता है.

Credit: Social Media

मुंबई और आगरा में राहत भरी हवा

    मुंबई AQI: 84 (Satisfactory) आगरा AQI: 72 (Satisfactory) मुंबई और आगरा की हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर बनी हुई है, जिससे यहां के निवासियों को राहत मिली है.

Credit: Social Media

फरीदाबाद और गाजियाबाद में बढ़ता प्रदूषण

    फरीदाबाद AQI: 235 (Poor) गाजियाबाद AQI: 194 (Moderate) इन औद्योगिक इलाकों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी एहतियात बरतने की जरूरत है.

Credit: Social Media

जयपुर और इंदौर की हवा मध्यम स्तर पर

    जयपुर AQI: 197 (Moderate) इंदौर AQI: 117 (Moderate) जयपुर और इंदौर में हवा का स्तर थोड़ा बेहतर है, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.

Credit: Social Media

वाराणसी और चंडीगढ़ में भी मध्यम स्तर का प्रदूषण

    वाराणसी AQI: 147 (Moderate) चंडीगढ़ AQI: 191 (Moderate) इन दोनों शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है.

Credit: Social Media

बेंगलुरु में हल्का प्रदूषण

    AQI: 155 (Moderate) दक्षिण भारत का यह शहर भी प्रदूषण की चपेट में आ रहा है, लेकिन हालात उत्तर भारत के मुकाबले बेहतर हैं.

Credit: Social Media

कानपुर में प्रदूषण का बढ़ता स्तर

    AQI: 182 (Moderate) कानपुर में भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है, लेकिन यह कभी भी खराब स्तर पर जा सकती है.

Credit: Social Media
More Stories