दिल्ली में 1 मार्च का AQI अपडेट: जानें कौन से हैं सबसे प्रदूषित इलाके?
Ritu Sharma
2025/03/01 14:37:11 IST
ITO – सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र
AQI: 299 (गंभीर श्रेणी)
प्रदूषण का मुख्य स्रोत: PM 2.5
दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में ITO टॉप पर रहा, जहां प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया.
Credit: Social Mediaवजीरपुर – स्वास्थ्य के लिए खतरा
AQI: 184 (गंभीर श्रेणी)
प्रदूषण का मुख्य स्रोत: PM 2.5
वजीरपुर का एयर क्वालिटी लेवल भी खतरनाक बना हुआ है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
Credit: Social Mediaरोहिणी – प्रदूषण का दबाव जारी
AQI: 144 (खराब श्रेणी)
प्रदूषण का मुख्य स्रोत: PM 2.5
रोहिणी में वायु गुणवत्ता खराब कैटेगरी में है, जो अस्थमा और फेफड़ों के मरीजों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
Credit: Social Mediaमुंडका – प्रदूषण में कोई सुधार नहीं
AQI: 138 (खराब श्रेणी)
प्रदूषण का मुख्य स्रोत: PM 2.5
मुंडका का वायु गुणवत्ता स्तर भी खराब स्थिति में बना हुआ है.
Credit: Social Mediaलोधी रोड – प्रदूषण के बढ़ते संकेत
AQI: 162 (खराब श्रेणी)
प्रदूषण का मुख्य स्रोत: PM 2.5
दिल्ली के इस प्रतिष्ठित क्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है.
Credit: Social Mediaबवाना – प्रदूषण से बिगड़ते हालात
AQI: 160 (खराब श्रेणी)
प्रदूषण का मुख्य स्रोत: PM 2.5
औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से बवाना में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.
Credit: Social Mediaअलीपुर – सांस लेना हुआ मुश्किल
AQI: 178 (खराब श्रेणी)
प्रदूषण का मुख्य स्रोत: PM 2.5
अलीपुर में हवा की गुणवत्ता खराब कैटेगरी में बनी हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
Credit: Social Media