10 करोड़ लोगों की सालाना इनकम होगी 8 लाख के पार, भारत में बढ़ रही अमीरों की संख्या!


Gyanendra Sharma
2024/01/13 23:06:22 IST

अर्थव्यव्स्था तेजी आगे बढ़ रही

    भारत की अर्थव्यव्स्था तेजी से आगे बढ़ रही है. जैसे-जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था तरक्की कर रही है, भारतीयों की समृद्धि भी बढ़ रही है.

एफ्लुएंट क्लास

    भारत में एफ्लुएंट क्लास यानी समृद्धि वर्ग में तेज बढ़ोतरी आ रही है. जैसे-जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था तरक्की कर रही है, भारतीयों की समृद्धि भी बढ़ रही है.

अच्छी कमाई करने वाली की संख्या बढ़ेगी

    ग्लोबल बैंकिंग ग्रुप गोल्डमैन सैश का मानना है कि आने वाले सालों में भी भारत के समृद्ध वर्ग में तेज बढ़ोतरी आने वाली है. अच्छी कमाई करने वाली की संख्या बढ़ेगी.

गोल्डमैन सैश ने की रिपोर्ट

    गोल्डमैन सैश ने की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन साल में भारत में समृद्धि लोगों की संख्या बढ़कर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ हो जाएगी.

कौने हैं एफ्लुएंट इंडियन?

    रिपोर्ट को तैयार करने में एफ्लुएंट इंडियन की कैटेगरी में उन लोगों को रखा है, जिनकी सालाना कमाई 10 हजार डॉलर से ज्यादा हो जाएगी.

6 करोड़ भारतीय हो गए समृद्ध

    देश में बीते कुछ सालों के दौरान 8.30 लाख रुपये सालाना से ज्यादा कमाने वाले भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

रिपोर्ट का दावा

    रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में भारत में 2.4 करोड़ लोग ऐसे थे, जो सालाना 8.30 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे थे. इस कैटेगरी के लोगों की संख्या अब बढ़कर 6 करोड़ हो गई है.

देश की तेज तरक्की

    ग्लोबल बैंकिंग फर्म के अनुसार, पिछले दशक के दौरान अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर देश की तेज तरक्की, स्थिर मौद्रिक नीति और हाई क्रेडिट ग्रोथ से भारतीयों की समृद्धि बढ़ी है.

More Stories