अंबेडकर पर बयान देकर फंस गए अमित शाह!
Shanu Sharma
2024/12/18 14:46:08 IST
संविधान पर चर्चा
संसद में संविधान के 75 साल पूरा होने पर दो दिवसीय चर्चा का आयोजन किया गया.
Credit: Social Mediaअमित शाह का समापन भाषण
राज्यसभा में कल समापन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण दिया.
Credit: Social Mediaबीआर अंबेडकर पर टिप्पणी
उनके द्वारा बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.
Credit: Social Mediaनाम लेना फैशन
शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता.
Credit: Social Mediaशाह पर विपक्ष का हमला
उनके द्वारा की गई इस टिप्पणी के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने शाह पर हमला बोला है.
Credit: Social Mediaमल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा और उसका वैचारिक अभिभावक RSS तिरंगे के खिलाफ हैं.
Credit: Social Mediaअरविंद केजरीवाल
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी बाबा साहब इस देश के हर बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं. बाबा साहब का संविधान नहीं होता तो आप शोषितों और दलितों को धरती पर रहने नहीं देते.
Credit: Social Mediaतेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने पहले महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को गाली दी और अब वे अंबेडकर को गाली दे रहे हैं.
Credit: Social Mediaप्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अंबेडकर जी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है,
Credit: Social Media