मुस्लिम देश में 700 करोड़ खर्च कर बना पहला हिंदू मंदिर


Om Pratap
2023/12/29 08:24:09 IST

27 एकड़ जमीन पर बना है मंदिर

    आबू धाबी में 700 करोड़ की लागत से भव्य हिंदू मंदिर तैयार किया गया है. 27 एकड़ जमीन पर यह मंदिर तैयार हुआ है. PM मोदी ने 2018 में मंदिर की आधारशिला 2018 में रखी थी.

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

    पीएम नरेंद्र मोदी 14 फरवरी 2024 को मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 18 फरवरी से इसे दुनिया के लिए खोल दिया जाएगा.

BAPS स्वामीनारायण संस्था ने भेजा इन्विटेशन

    BAPS स्वामीनारायण संस्था की ओर से ईश्वरचरण स्वामीजी, ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से पीएम मोदी को आमंत्रित किया है.

मंदिर में बेहतरीन नक्काशी

    आबू धाबी में ये मंदिर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बनाया गया है. मंदिर में बेहतरीन नक्काशी की गई है, जिसमें प्राचीन कला और आधुनिक आर्किटेक्चर का मेल है.

हाथ से की गई नक्काशी

    मंदिर में हाथ से शाही नक्काशी की गई है. मंदिर को भारत और UAE के संबंधों को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पीएम मोदी ने ही रखी थी आधारशिला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 2018 में मंदिर की आधारशिला रखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी खुद मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी लेते हैं.

मुस्लिम देश में भव्य और पहला मंदिर

    आबू धाबी में बना ये मंदिर किसी मुस्लिम देश में बना पहला भव्य मंदिर है. इस मंदिर को बनाने के लिए पीएम मोदी ने खुद पहल की थी.

पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर

    आबू धाबी में बनकर तैयार हुआ मंदिर पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा. इसका निर्माण 'बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था' ने कराया है.

108 फीट है मंदिर की ऊंचाई

    मंदिर की ऊंचाई करीब 108 फीट है. मंदिर निर्माण में संगमरमर और बलुआ पत्थर का यूज किया गया है.

More Stories