अमेरिका में बनेगा भव्य राम मंदिर, CM योगी करेंगे भूमि पूजन!
Gyanendra Sharma
2024/02/02 18:37:11 IST
अयोध्या में भव्य राम मंदिर
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. देश के कोने-कोने से रामलला का दर्शन के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं.
अमेरिका में बनेगा राम मंदिर
अब रामलला का भव्य मंदिर अमेरिका में भी बनने जा रहा है. जॉर्जिया राज्य के प्रथम कमिश्नर चंद्रभूषण यादव वहां रामायण म्यूजियम और राम मंदिर बनवाने जा रहे हैं.
योगी से मिले चंद्रभूषण यादव
चंद्रभूषण यादव मूलरूप से जौनपुर के बदलापुर निवासी हैं. यादव इस समय यूपी के दौरे पर आए हैं. उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
योगी भूमि पूजन में आमंत्रित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रित किया है. जिसे सीएम योगी जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है.
देश और विश्व राममय
यादव का कहना है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश और विश्व राममय हो गया है.
राम मंदिर के लिए जमीन ले ली
उन्होंने जॉर्जिया में रामायण म्यूजियम और राम मंदिर के लिए जमीन ले ली है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
2003 में गए अमेरिका
चंद्रभूषण यादव 2003 में अपने परिवार के साथ अमेरिका के जॉर्जिया जाकर व्यवसाय शुरू किया. वे जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प के नजदीक आए.
जर्जियाई आयोग के प्रथम सदस्य
गवर्नर ब्रायन कैंप के सहयोग और खुद की इच्छा शक्ति के बल पर उन्होंने जर्जियाई आयोग के प्रथम सदस्य का पद प्राप्त किया.