India Daily Webstory

डायबिटीज में टहलने से फायदा या नुकसान?


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/12 20:10:40 IST
diabetes control

शुरू करें छोटी सैर

    खाने के बाद टहलना मधुमेह को रोकने का एक आसान और प्रभावी तरीका है. यह रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है और स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है.

India Daily
Credit: X
diabetes control

छोटी सैर का बड़ा फायदा

    खाने के बाद 10 मिनट की सैर रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में एक लंबी सैर से बेहतर है. खासकर भोजन के तुरंत बाद टहलना फायदेमंद है.

India Daily
Credit: X
diabetes control

30 मिनट की सैर

    2016 में डायबिटोलॉजिया पत्रिका के अध्ययन के मुताबिक, खाने के बाद 30 मिनट की सैर टाइप 2 मधुमेह में रक्त शर्करा को बेहतर रखती है. यह इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ाती है.

Credit: X

टहलना जरुरी

    खाने के बाद टहलने से पाचन के दौरान ग्लूकोज का उपयोग बेहतर होता है, जिससे रक्त शर्करा में तेज उछाल कम होता है. यह मधुमेह प्रबंधन का सरल उपाय है.

Credit: X

ये लोग न टहलें

    गैस्ट्रोपेरेसिस वाले मरीज टहलने से बचें, ऐसे में जी मिचलाना या सूजन बढ़ सकती है. इसके अलावा, गंभीर हृदय रोग वाले भी टहलने से बचें, ऐसे में दिल पर दबाव पड़ सकता है.

Credit: X

कौन रहें सतर्क?

    हाल में सर्जरी कराने वाले खासकर पेट की सर्जरी के बाद टहलने से बचें.

Credit: X
More Stories