साल में 2 महीने होने वाले बुरांश के फूल का जूस कई बीमारियों का है 'काल'
Babli Rautela
2025/02/23 14:09:12 IST
बुरांश के फूलों का जूस
उत्तराखंड के पहाड़ों में पाए जाने वाले बुरांश के फूलों का जूस स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है.
Credit: Pinterestजंगलों में उगता है फूल
बुरांश का फूल जंगलों में उगता है और स्थानीय लोग इन्हें तोड़कर जूस बनाने के लिए लाते हैं
Credit: Pinterest₹20 प्रति लीटर जूस
एक किलो बुरांश के फूलों से लगभग चार बोतल जूस निकलता है, जो ₹20 प्रति लीटर की सरकारी दर पर उपलब्ध होता है
Credit: Pinterestखून की कमी को पूरा करता है
बुरांश का जूस खून की कमी को पूरा करने, चेहरे पर ग्लो लाने और त्वचा संबंधी रोगों को दूर करने में मदद करता है.
Credit: Pinterestठंडक और ताकत
बुरांश का जूस शरीर को ठंडक और ताकत प्रदान करता है।
Credit: Pinterestहृदय और लिवर संबंधी बीमारियों
रोजाना दो गिलास बुरांश का जूस पीने से हृदय और लिवर संबंधी बीमारियों से बचाव होता है
Credit: Pinterest बुरांश का जूस
कुछ स्थानों पर बुरांश का जूस स्क्वैश के रूप में भी बेचा जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है
Credit: Pinterestताजगी और ऊर्जा
बुरांश का जूस शरीर को ताजगी और ऊर्जा देने के साथ-साथ खून की कमी और त्वचा की समस्याओं को भी दूर करता है
Credit: Pinterest