चाय या कॉफी आपकी सेहत के लिए क्या है ज्यादा खतरनाक? जानें


Antima Pal
2025/03/19 19:53:33 IST

देशभर में पसंद है लोगों की चाय और कॉफी

    भारत में 95 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो सुबह उठकर चाय और कॉफी पीते हैं.

Credit: social media

चाय और कॉफी की लग जाती है लत

    सुबह आंख खुलते ही हर किसी की शुरुआत चाय या कॉफी से होती है.

Credit: social media

चाय या कॉफी दोनों में से क्या बेहतर?

    लेकिन क्या आप जानते है कि चाय और कॉफी में आपकी सेहत के लिए क्या ज्यादा खतरनाक है?

Credit: social media

दोनों में होता है कैफीन

    बता दें कि चाय और कॉफी दोनों में ही कैफीन होता है.

Credit: social media

चाय के मुताबिक कॉफी में होता है कैफीन

    हालांकि चाय की तुलना में कॉफी में ज्यादा कैफीन पाया जाता है.

Credit: social media

सेहत के लिए कैफीन है नुकसानदायक

    कैफीन सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है.

Credit: social media

इतना कैफीन लेना होता है हेल्दी

    एक हेल्दी इंसान के लिए 400 ग्राम कैफीन हेल्दी है.

Credit: social media

ज्यादा कैफीन सेहत पर पड़ सकता है भारी

    अगर आप दिनभर में इससे ज्यादा पी रहे हैं तो यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.

Credit: social media

चाय है कॉफी से बेहतर

    एक्सपर्ट के मुताबिक चाय कॉफी से ज्यादा बेहतर है.

Credit: social media
More Stories