दिल, दिमाग ही नहीं सिगरेट से शरीर के इन अंगों को पहुंचता है नुकसान
Antima Pal
2025/03/19 23:03:37 IST
किडनी फेलियर होने की संभावना
धूम्रपान करने वालों को किडनी फेलियर होने की संभावना ज्यादा रहती है.
Credit: social mediaहो सकती है कैंसर जैसी बड़ी समस्याएं
इतना ही नहीं सिगरेट पीने से हृदय रोग और कैंसर जैसी बड़ी समस्याएं होती हैं.
Credit: social mediaफेफड़े खराब होने के अलावा होती है ये दिक्कतें
जी हां सिगरेट पीने से सिर्फ फेफड़े ही खराब नहीं होते है.
Credit: social mediaदिल और दिमाग पर बुरा असर
बल्कि सिगरेट से दिल और दिमाग पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है.
Credit: social mediaइंसान के सोचने की क्षमता होती है कम
साथ ही सिगरेट पीने से इंसान के सोचने और समझने की क्षमता कम हो जाती है.
Credit: social mediaहार्ट को होता है नुकसान
सिगरेट का ज्यादा सेवन हार्ट को नुकसान पहुंचाता है.
Credit: social mediaहर अंग को नुकसान पहुंचाती है सिगरेट
सिगरेट पीने से शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान पहुंचता है.
Credit: social mediaइन अंगों पर पड़ता है बुरा असर
दिल, मस्तिष्क, त्वचा, किडनी, आंखों को भी सिगरेट पीने से काफी नुकसान होता है.
Credit: social media