शरीर में यूरिक एसिड को कम करेगी ये चीजें, आज ही करें डाइट में शामिल
Garima Singh
2025/03/16 23:33:34 IST
क्या है यूरिक एसिड?
हमारे शरीर में यूरिक एसिड एक वेस्ट मटेरियल है, जिसका बनना एक आम प्रोसेस है। दिक्कत तब होती है जब इसका जमाव होना शुरू हो जाता है।
Credit: canvaयूरिक एसिड कैसे करें कम?
शरीर में किडनियां यूरिक एसिड को बाहर निकालने का काम करती हैं. लेकिन किसी कारणवश अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही तो शरीर में इसका जमाव होने लगता है.
Credit: canvaकैसे बढ़ता है यूरिक एसिड
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का सबसे अहम कारण हमारा आज का खानपान है. हम दिनभर में जो भी खाते हैं, उसका असर यूरिक एसिड पर पड़ता है.
Credit: canvaनींबू यूरिक एसिड को करता है कम
शरीर में यूरिक एसिड के जमाव को कम करने के लिए नींबू का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो यूरिक एसिड को शरीर में मैनेज करता है.
Credit: canvaयूरिक एसिड को कम करने में मददगार केला
शरीर में यूरिक एसिड के जमाव को कम करने के लिए केले का सेवन जरूरी है. केले में प्यूरिन पाया जाता है, जो यूरिक एसिड को शरीर में मैनेज करता है.
Credit: canvaयूरिक एसिड को कम करेगा अनानास
शरीर में यूरिक एसिड के जमाव को कम करने के लिए अनानास का सेवन जरूरी है. अनानास में एंजाइम होते हैं, जो यूरिक एसिड को शरीर में मैनेज करने में सहायक हैं.
Credit: canva