पीरियड्स के दौरान पैरों के दर्द में हो जाता है बुरा हाल? ऐसे पाएं राहत


Antima Pal
2025/03/18 23:43:17 IST

पैरों में भंयकर दर्द की क्यों होती है समस्या

    इसी के साथ पीरियड्स शुरु होने पर पैरों में भंयकर दर्द की समस्या होती है.

Credit: social media

पेन किलर्स को करें इग्नोर

    ऐसे में कई महिलाएं दर्द से राहत पाने के लिए पेन किलर्स का खा लेती हैं.

Credit: social media

क्यों होती है ये समस्या

    चलिए जानते हैं कि आखिर महिलाओं को पैरों में दर्द की समस्या क्यों होती है.

Credit: social media

ब्लड सर्कुलेशन में काफी ज्यादा रहता है प्रभाव

    बता दें कि हार्मोनल चेंजेज की वजह से ब्लड सर्कुलेशन में काफी ज्यादा प्रभाव रहता है.

Credit: social media

शरीर के अंगों में ब्लड सर्कुलेशन हो जाता है कम

    इस वजह से पैर और शरीर के अंगों में ब्लड सर्कुलेशन काफी ज्यादा कम हो जाता है.

Credit: social media

पैरों में होती है दर्द और सुन्नता की समस्या

    जिस कारण महिलाओं को पैरों में दर्द और सुन्नता की समस्या होती है.

Credit: social media

खूब खाएं सब्जी और फल

    इस दर्द से राहत पाने के लिए फल, सब्जी खूब खाएं.

Credit: social media

हार्मोनल चेंजज में होता है बैलेंस

    यह खाने से आपके हार्मोनल चेंजज में बैलेंस होता है.

Credit: social media

एक्सरसाइज का रखें ध्यान

    रोजाना एक्सरसाइज करें, इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

Credit: social media
More Stories