India Daily Webstory

इंसानों के ध्यान भटकने को लेकर किसने किया खतरनाक खुलासा?


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/16 11:12:46 IST
कंटेस्टेशन में भारी कमी

कंटेस्टेशन में भारी कमी

    इंसान की कंटेस्टेशन अब गोल्डन फिश से भी कम हो गई है, जो महज 9 सेकंड में भटक जाती है.

India Daily
Credit: Social Media
पहले जैसा नहीं रहा ध्यान

पहले जैसा नहीं रहा ध्यान

    एम्स के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने बताया कि लोगों का ध्यान अब पहले जैसा नहीं रहा.

India Daily
Credit: Social Media
डिजिटल दुनिया है जिम्मेदार

डिजिटल दुनिया है जिम्मेदार

    डिजिटल दुनिया और लगातार अलर्ट मोड में रहना कंटेस्टेशन कम होने की बड़ी वजह है.

India Daily
Credit: Social Media
मोबाइल पर निर्भर

मोबाइल पर निर्भर

    मोबाइल पर रील्स देखते समय लोग एक जगह टिक नहीं पाते और बार-बार स्क्रॉल करते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
पहले और अब में अंतर

पहले और अब में अंतर

    10 साल पहले लोग 20-30 मिनट तक फोकस कर पाते थे, अब यह समय घटकर 8-9 सेकंड रह गया.

India Daily
Credit: Social Media
फोन चेक करने की आदत

फोन चेक करने की आदत

    बार-बार फोन चेक करने की आदत ने कंटेस्टेशन को और कमजोर किया है.

India Daily
Credit: Social Media
काम की गुणवत्ता पर असर

काम की गुणवत्ता पर असर

    एक साथ कई काम करने से लोग पूरे फोकस के साथ काम नहीं कर पाते.

India Daily
Credit: Social Media
ध्यान भटकना

ध्यान भटकना

    आधे काम में ही ध्यान भटकने से कार्य की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ रहा है.

India Daily
Credit: Social Media
समाधान के उपाय

समाधान के उपाय

    डॉ. नंद सुझाव देते हैं कि फिजिकल एक्टिविटी, डीप ब्रीदिंग और योग से कंटेस्टेशन बढ़ाई जा सकती है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories