इन 3 तरीकों से खाएं मुलेठी, जड़ से खत्म होगी सर्दी, खांसी-जुकाम!


Princy Sharma
2025/03/19 14:58:28 IST

खांसी-जुकाम

    खांसी और जुकाम होना आम बात है और हम सभी कभी न कभी इससे गुजरते हैं. लेकिन लगातार खांसी आना परेशानी भरा हो सकता है.

Credit: Pinterest

मुलेठी

    तो, गले की खराश को दूर करने के लिए क्या किया जा सकता है? आपने अक्सर अपने बड़ों को खांसी दूर करने के लिए मुलेठी चबाने की सलाह देते हुए सुना होगा.

Credit: Pinterest

आयुर्वेद मेडिकल सिस्टम

    मुलेठी, खांसी और गले की खराश के लिए एक पुराना घरेलू उपाय है. मुलेठी भारत की आयुर्वेद मेडिकल सिस्टम खास हिस्सा है. यह व्यक्ति के स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ाता है.

Credit: Pinterest

मुलेठी का स्वाद

    भले ही मुलेठी का स्वाद मीठा हो लेकिन कई लोगों को इसे चबाना पसंद नहीं करते हैं. चलिए जानते हैं कुछ तरीकों के बारे जिससे आपके लिए मुलेठी खाना आसान हो सकता है.

Credit: Pinterest

मुलेठी का पानी

    अगर आप गले में खराश से पीड़ित हैं, तो आप अपने गले को कुछ राहत देने के लिए हर सुबह मुलेठी के पानी से गरारे कर सकते हैं. एक गिलास गुनगुने पानी में एक बड़ा चम्मच मुलेठी पाउडर डालें और इससे गरारे करें.

Credit: Pinterest

मुलेठी की चाय

    खांसी से छुटकारा पाने के लिए दिन में 2-3 बार मुलेठी की चाय पी सकते हैं.इसके लिए आपको एक कप पानी में कुछ कुचली हुई मुलेठी की जड़ें उबालनी होंगी. फिर इसे छानकर थोड़ा तुलसी और शहद भी मिलाकर पी सकते हैं.

Credit: Pinterest

मुलेठी का पाउडर

    आप कुछ मुलेठी की लकड़ियों को मिक्सर जार में पीसकर स्टोर कर सकते हैं. इससे मुलेठी का पानी या चाय बनाना आसान हो जाएगा. आप थोड़े गर्म पानी के साथ एक चम्मच मुलेठी का पाउडर भी पी सकते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories