क्या है Decompensated Liver Cirrhosis? जानिए मनोज कुमार की मौत की वजह
Anvi Shukla
2025/04/04 11:01:34 IST
मनोज कुमार की मौत
वेटरन अभिनेता मनोज कुमार का निधन दिल और लिवर की बीमारी के कारण हुआ, जिसमें डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस भी शामिल है.
Credit: social mediaक्या है डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस?
यह लिवर की गंभीर बीमारी है, जिसमें लिवर अपने काम को ठीक से नहीं कर पाता और गंभीर समस्याओं का कारण बनता है.
Credit: social mediaलिवर सिरोसिस के कारण क्या होते हैं?
हेपेटाइटिस, अधिक शराब का सेवन और फैटी लिवर डिजीज जैसे कारण डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस का कारण बन सकते हैं.
Credit: social mediaबीमारी के प्रमुख लक्षण
जॉन्डिस, पेट में पानी का जमाव, थकान, रक्तस्राव और खून की उल्टी जैसे लक्षण दिखते हैं.
Credit: social mediaडिकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस का खतरा
यह लिवर फेलियर, किडनी फेलियर और लिवर कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है, जिससे मृत्यु का खतरा बढ़ता है.
Credit: social mediaसिरोसिस के लक्षणों का प्रकट होना
शुरुआती लक्षणों के मुकाबले डीकंपेंसेटेड सिरोसिस के लक्षण ज्यादा स्पष्ट और खतरनाक होते हैं, जिससे रोगी की स्थिति बिगड़ जाती है.
Credit: social mediaरिस्क फैक्टर्स का प्रभाव
शराब का ज्यादा सेवन, खराब पोषण और इलाज न किए गए वायरल हेपेटाइटिस जैसे कारण लिवर सिरोसिस की स्थिति को और गंभीर बना सकते हैं.
Credit: social mediaडिकंपेंसेटेड सिरोसिस का इलाज
लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए दवाइयां, लाइफस्टाइल बदलाव और गंभीर मामलों में लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता हो सकती है.
Credit: social mediaसही इलाज से जीवन में सुधार
जल्दी इलाज और नियमित निगरानी से रोगी की जीवन के लाइफस्टाइल और सर्वाइवल रेट में सुधार हो सकता है और आगे के नुकसान को रोका जा सकता है.
Credit: social mediaक्या है लिवर ट्रांसप्लांट का विकल्प?
लिवर ट्रांसप्लांट एकमात्र स्थायी इलाज हो सकता है, लेकिन यह मरीज की स्थिति और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है.
Credit: social media