30+ ऐज की महिलाएं जरूर कराएं ये टेस्ट, वरना बढ़ जाएगा जान का खतरा!


Princy Sharma
2025/03/08 11:49:15 IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

    आज पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है. यह सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित करने की याद दिलाता है।.

Credit: Pinterest

जेंडर समानता

    यह दिन जेंडर समानता की आवश्यकता और महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डालता है.

Credit: Pinterest

ग्लोबल स्टडी

    ग्लोबल स्टडी के मुताबिक, 2022 में सर्वे के मुताबिक, तीन में से एक महिलाओं का कहना है कि उन्होंने ज्यादातर समय शारीरिक दर्द में बिताया है.

Credit: Pinterest

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

    साथ ही, चार में से एक महिला जो लगभग 700 मिलियन महिलाएं हैं, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं उन्हें सामान्य दैनिक गतिविधियां करने से रोकती हैं.

Credit: Pinterest

बीमारियां

    महिलाओं में ऐसी कई बीमारियां और स्वास्थ्य स्थितियां हैं जिनका अगर समय रहते पता चल जाए तो उन्हें रोका जा सकता है या उनका इलाज किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

30 की उम्र

    30 की उम्र में महिला के जीवन में कई तरह से बदलाव आते हैं. तभी कई बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है, हालांकि, अगर शुरुआती फेज में पता चल जाए तो उन्हें रोका जा सकता है या उनका इलाज किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

टेस्ट

    चलिए जानते हैं उन तीन जरूरी टेस्ट के बारे में जिसे हर महिलाओं को 30 साल के बाद करना चाहिए.

Credit: Pinterest

पैप स्मीयर और HPV टेस्ट

    HPV टेस्ट में उस वायरस की जांच की जाती है जो सर्वाइकल कैंसर के अधिकांश मामलों का कारण बनता है, जबकि पैप स्मीयर में असामान्य कोशिकाओं की जांच की जाती है जो कैंसर में विकसित हो सकती हैं.

Credit: Pinterest

WOMEN_(17)

    WOMEN_(17)

ब्रेस्ट कैंसर की जांच

    30 की उम्र के बाद ब्रेस्ट हेल्थ को अनदेखा नहीं करना चाहिए. अपने डॉक्टर से नियमित जांच के दौरान ब्रेस्ट की क्लीनिकल जांच करवाएं.

Credit: Pinterest

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल टेस्ट

    30 की उम्र में महिलाओं को भी हृदय स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. खासकर उन लोगों में जिनमें मोटापा, पारिवारिक इतिहास या पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसे जोखिम कारक हैं. ऐसें 30 साल के बाद ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल टेस्ट करवाएं

Credit: Pinterest
More Stories