खट्टी डकार से आ गए हैं तंग, तो आजमाएं ये आसान उपाय
Princy Sharma
2025/02/14 10:13:42 IST
डाइजेशन की समस्या
अगर पाचन सही तरीके से नहीं हो रहा है, तो खाना खाने के बाद खट्टी डकारें आ सकती हैं. यह आमतौर पर डाइजेशन सिस्टम से जुड़ी समस्याओं के कारण होता है.
Credit: Pinterest खराब खानपान
जल्दी-जल्दी खाना या अधिक भोजन करना खट्टी डकारों का एक प्रमुख कारण हो सकता है. बुरे खानपान की आदतें इसे और बढ़ा सकती हैं.
Credit: Pinterest मोटापा
अधिक वजन होने पर पेट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे एसिड पेट की नली में वापस जाता है और खट्टी डकारें आने लगती हैं.
Credit: Pinterest मुंह से सांस लेना
अगर नाक बंद हो तो लोग अक्सर मुंह से सांस लेते हैं, जिससे पेट में हवा भर जाती है और खट्टी डकारें आने लगती हैं.
Credit: Pinterest गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स
यह बीमारी तब होती है जब पेट का एसिड पेट और मुंह को जोड़ने वाली नली में वापस जाता है, जिससे खट्टी डकारें आती हैं.
Credit: Pinterest इरिटेबल बाउल सिंड्रोम
इस स्थिति में पेट के एसिड का भोजन नली में आ जाना खट्टी डकारों का कारण बनता है. यह तब होता है जब इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के चलते एसिड रिफ्लक्स होता है.
Credit: Pinterest खट्टी डकारों के कारण
खट्टी डकारें एसिड रिफ्लक्स के कारण आती हैं, जब पेट का एसिड भोजन नली में आकर हमें खट्टी डकारें देता है.
Credit: Pinterest पुदीना चाय का सेवन
अगर आपको खट्टी डकारें आ रही हैं, तो पुदीने की चाय पीना फायदेमंद हो सकता है. यह पेट को ठंडक पहुंचाता है और डकारों से राहत दिलाता है.
Credit: Pinterest सौंफ का सेवन
सौंफ का सेवन भी खट्टी डकारों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है. यह पेट को शांत करने और डाइजेशन में सुधार करने में सहायक होता है.
Credit: Pinterest डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest