शरीर के किस अंग में नहीं पहुंचता खून, फिर भी कुछ नहीं होता
Reepu Kumari
2024/11/23 22:36:47 IST
हमारे शरीर का एक खास अंग
क्या आपको पता है कि हमारे शरीर का एक खास अंग ऐसा है, जहां खून कभी नहीं पहुंचता?
Credit: Pinterestखून का महत्व
खून हमारे शरीर के हर अंग को ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाने का काम करता है.
Credit: Pinterestअंगों का जाल
हमारा शरीर जटिल अंगों का समूह है. हर अंग को सुचारू रूप से काम करने के लिए खून की जरूरत होती है.
Credit: Pinterestकॉर्निया
क्या आप जानते हैं कि कॉर्निया, यानी आंख का वह भाग जहां से रोशनी गुजरती है, खून की आपूर्ति नहीं लेता?
Credit: Pinterestकॉर्निया का अनोखापन
कॉर्निया खून की जगह ऑक्सीजन सीधे वातावरण से अवशोषित करता है.
Credit: Pinterestपारदर्शिता का कारण
कॉर्निया खून की वजह से पारदर्शी रहता है. खून की मौजूदगी इसे अपारदर्शी बना सकती है.
Credit: Pinterestकॉर्निया की संरचना
कॉर्निया में रक्त वाहिकाएं नहीं होतीं, जिससे यह अपने काम में दक्ष रहता है.
Credit: Pinterestरखरखाव कैसे करें?
कॉर्निया को स्वस्थ रखने के लिए आंखों की स्वच्छता बनाए रखें और डॉक्टर की सलाह लें.
Credit: Pinterestआंखों की देखभाल करना न भूलें
तो यह है हमारा अनोखा अंग, जहां खून नहीं पहुंचता. जानकर हैरानी हुई ना? आंखों की देखभाल करना न भूलें!
Credit: Pinterest