एक छोटी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में जानते हैं कितनी होती है कैलोरी?


Reepu Kumari
2025/02/15 21:27:51 IST

कोल्ड ड्रिंक की सामान्य मात्रा

    आमतौर पर एक छोटी कोल्ड ड्रिंक की बोतल 250 ml या 300 ml की होती है. कैलोरी की मात्रा ब्रांड और घटकों पर निर्भर करती है.

Credit: Pinterest

डाइट कोल्ड ड्रिंक्स में कैलोरी

    डाइट कोला, डाइट पेप्सी और अन्य डाइट वेरिएंट में लगभग 0-5 कैलोरी होती हैं. इनमें शुगर की जगह आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है.

Credit: Pinterest

स्वास्थ्य पर प्रभाव

    अधिक कोल्ड ड्रिंक का सेवन मोटापा, डायबिटीज और दांतों की समस्याओं को बढ़ा सकता है. हाई-शुगर और कैफीन के कारण यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है.

Credit: Pinterest

कितना करें सेवन

    एक छोटी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में 100-130 कैलोरी हो सकती हैं. स्वस्थ जीवन के लिए इनका सीमित मात्रा में सेवन करें. बेहतर विकल्प के रूप में नारियल पानी, नींबू पानी या ताजे फलों का रस अपनाएं.

Credit: Pinterest

कोका-कोला (Coca-Cola) 250 ml

    कैलोरी लगभग 105-110 कैलोरी. मुख्य तत्व कार्बोनेटेड पानी, शुगर, कैफीन.

Credit: Pinterest

पेप्सी (Pepsi) 250 ml

    कैलोरी:लगभग 105-115 कैलोरी. मुख्य तत्व: हाई-फ्रक्टोज कॉर्न सिरप, कार्बन डाइऑक्साइड, फॉस्फोरिक एसिड.

Credit: Pinterest

थम्स अप (Thums Up) 250 ml

    कैलोरी: लगभग 120-130 कैलोरी. मुख्य तत्व कैफीन, कार्बोनेटेड पानी, शुगर.

Credit: Pinterest

माउंटेन ड्यू (Mountain Dew) 250 ml

    कैलोरी: लगभग 115-125 कैलोरी. मुख्य तत्व शुगर, साइट्रिक एसिड, कैफीन.

Credit: Pinterest

स्प्राइट (Sprite) 250 ml

    कैलोरी: लगभग 100-110 कैलोरी. मुख्य तत्व: शुगर, नींबू का फ्लेवर, कार्बोनेटेड पानी.

Credit: Pinterest
More Stories