सेहत के लिए वरदान है छोटी सी लौंग, जान लें खाने का सही तरीका
Antima Pal
2025/04/03 17:54:44 IST
पोषक तत्वों से होती है भरपूर
लौंग पोषक तत्वों से भरपूर होती है.
Credit: social mediaकई समस्याओं से मिलती है राहत
लौंग आपको कई समस्याओं से राहत दिलाती है.
Credit: social mediaइन चीजों से भरपूर होती है लौंग
लौंग में आयरन, सोडियम, पोटैशियम समेत कई चीजें होती है.
Credit: social mediaहोती है काफी गुणकारी
ओरल हेल्थ के लिए लौंग काफी गुणकारी होती है.
Credit: social mediaएंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं
लौंग में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं.
Credit: social mediaगंभीर बीमारियों से लड़ने में करती है मदद
इससे शरीर को गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.
Credit: social mediaएन्जाइम को बनाने में मिलती है मदद
इसके साथ ही लौंग पाचन में मदद करने वाले एन्जाइम को बनाने में मदद करती है.
Credit: social mediaइन समस्याओं से मिलती है राहत
लौंग खाने से आपको गैस, ब्लोटिंग की समस्याएं नहीं होती है.
Credit: social media