कितनी बार अटैक कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर? इन लक्षणों को पहचानना है जरूरी


Antima Pal
2025/04/07 18:51:36 IST

दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की शिकार की हुई ताहिरा

    जी हां फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई हैं.

Credit: social media

पहले एक बार जीत चुकी इस बीमारी से जंग

    साल 2018 में ताहिरा ने कैंसर से लंबी लड़ाई करके जंग जीती थी.

Credit: social media

सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

    लेकिन हाल ही में उन्होंने शेयर किया कि वह दोबारा कैंसर की चपेट में आ गई हैं.

Credit: social media

पहले कैंसर होने पर कराई थी मास्टेक्टॉमी

    ताहिरा को साल 2018 में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने मास्टेक्टॉमी कराई थी.

Credit: social media

क्यों होता है बार-बार ब्रेस्ट कैंसर?

    चलिए जानते हैं कि आखिर ब्रेस्ट कैंसर बार-बार क्यों होता है?

Credit: social media

ब्रेस्ट कैंसर को कहा जाता है रिकरंट कैंसर

    आपको बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर को रिकरंट कैंसर कहा जाता है.

Credit: social media

इलाज के बाद भी आ सकता है वापस

    क्योंकि यह कैंसर इलाज के बाद भी वापस हो जाता है.

Credit: social media

कैंसर की कोशिकाओं का दोबारा हो सकता है जन्म

    इलाज के दौरान कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने की कोशिश होती है.

Credit: social media

कैंसर कोशिकाएं बनती हैं दोबारा कैंसर होने की वजह

    लेकिन इसके बाद भी कैंसर कोशिकाएं दोबारा से कैंसर की वजह बन सकती हैं, हालांकि सभी लोगों के केस में ऐसा नहीं होता है.

Credit: social media
More Stories