इन वजहों से दिमाग में बनने लगता है ट्यूमर?
Antima Pal
2025/02/15 23:01:30 IST
बढ़ती चली जाती हैं कोशिकाएं
ब्रेन ट्यूमर में कोशिकाएं असामान्य तरीके से बढ़ती चली जाती हैं.
Credit: social mediaहो सकता है जान का खतरा
जो जान का खतरा भी पैदा कर सकती हैं.
Credit: social mediaकई और बीमारियों से भी पड़ सकता है पाला
ब्रेन ट्यूमर की वजह से शरीर में कई और बीमारियां भी जन्म ले सकती हैं.
Credit: social mediaसुनने और बोलने में समस्या
इसके साथ-साथ थकान, मतली, उल्टी, सुनने और बोलने में समस्या होने लगती है.
Credit: social mediaकोशिकाएं बदल लेती है डीएनए
ब्रेन में ट्यूमर तब बनते हैं जब मस्तिष्क की कोशिकाएं अपना डीएनए बदल लेती हैं.
Credit: social media85 से 89 साल के लोगों को होता है ज्यादा
ब्रेन ट्यूमर का खतरा 85 से 89 साल के लोगों के बीच सबसे ज्यादा देखा जाता है.
Credit: social mediaफैट से भरपूर फूड आइटम्स खतरनाक
हाई सेचुरेटड फैट से भरपूर फूड आइटम्स को ज्यादा खाने से भी ब्रेन ट्यूमर का खतरा पैदा हो सकता है.
Credit: social mediaमोबाइल की ज्यादा आदत पड़ सकती है भारी
मोबाइल फोन के इस्तेमाल और मनुष्यों में ब्रेन ट्यूमर के विकास के बीच एक संबंध है.
Credit: social media