किस सेक्टर के 80 फीसदी एम्पलाइज का है फैटी लिवर?


Garima Singh
2025/03/02 16:47:57 IST

स्टडी में हुआ खुलासा

    हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक भारत के 80% से अधिक तकनीकी कर्मचारी फैटी लीवर रोग से ग्रस्त हैं.

Credit: canva

स्टडी में दावा

    स्टडी में दावा किया गया है कि सर्वे में 84% आईटी कर्मचारी मेटाबोलिक डिसफंक्शन-एसोसिएटेड फैटी लीवर डिजीज (MAFLD) से प्रभावित थे, जो लंबे समय तक बैठने, उच्च कार्य तनाव, अस्वास्थ्यकर आहार और कम शारीरिक गतिविधि से जुड़ा हुआ है.

Credit: canva

345 IT कर्मचारियों पर हुई स्टडी

    रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के बीच हैदराबाद में काम करने वाले 345 आईटी कर्मचारियों के बीच यह अध्ययन किया गया.

Credit: canva

71% IT कर्मचारी मोटापे से ग्रस्त

    अध्ययन में शामिल 71% आईटी कर्मचारी मोटापे से ग्रस्त थे, जबकि 34% में मेटाबोलिक सिंड्रोम (मोटापे से जुड़ी एक बीमारी), मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त पाए गए.

Credit: canva

फैटी लीवर रोग क्या है?

    मेटाबोलिक-एसोसिएटेड फैटी लिवर डिजीज (MAFLD) ऐसा रोग है जिसमें मेटाबॉलिक डिसफंक्शन के कारण लिवर में 5% से अधिक वसा जमा हो जाती है. यह दुनिया भर में लिवर रोग का प्रमुख कारण है.

Credit: canva
More Stories