मांसपेशियों में ऐंठन, जानिए शरीर में किस चीज की है कमी
Reepu Kumari
2025/03/18 23:18:39 IST
मैग्नीशियम की कमी के 10 संकेत
मैग्नीशियम कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों में पाया जाता है, जिसमें साबुत अनाज, मेवे, बीज, फलियां और कई तरह के फल और सब्जियां शामिल हैं. यहां मैग्नीशियम की कमी के 10 संभावित संकेत और लक्षण बताए गए हैं.
Credit: Pinterestमांसपेशियों में ऐंठन
यह सबसे आम लक्षणों में से एक है. मैग्नीशियम मांसपेशियों को आराम देने के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए इसकी कमी से अनैच्छिक मांसपेशियों में संकुचन हो सकता है.
Credit: Pinterestथकान
लगातार थकान और कम ऊर्जा स्तर.
Credit: Pinterestअनिद्रा
मैग्नीशियम का निम्न स्तर सोने में या सोते रहने में कठिनाई पैदा कर सकता है.
Credit: Pinterestचिड़चिड़ापन और चिंता
मैग्नीशियम मूड को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए इसकी कमी से मूड में उतार-चढ़ाव और चिंता हो सकती है.
Credit: Pinterestमांसपेशियों में कमजोरी
हड्डियों की सामान्य कमजोरी, फ्रैक्चर का खतरा बढ़ना भी कम मैग्नीशियम के स्तर का संकेत हो सकता है.
Credit: Pinterestकब्ज
मैग्नीशियम की कमी से पाचन धीमा हो सकता है जिससे कब्ज की समस्या हो सकती है. मैग्नीशियम आंत्र क्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Credit: Pinterestहृदय गति में परिवर्तन
तेज और धीमी दोनों प्रकार की हृदय गति मैग्नीशियम की कमी से जुड़ी हो सकती है.
Credit: Pinterestमतली और उल्टी
मैग्नीशियम की कमी से पाचन संबंधी गड़बड़ी हो सकती है, जिसके कारण मतली और उल्टी हो सकती है.
Credit: Pinterestसिरदर्द और माइग्रेन
मैग्नीशियम तंत्रिका कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और इसका कम स्तर सिरदर्द को बढ़ावा दे सकता है.
Credit: Pinterest