हाई Uric Acid में जहर से कम नहीं ये फूड
Reepu Kumari
2024/11/25 22:10:57 IST
रेड मीट (Red Meat)
रेड मीट में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है, जो यूरिक एसिड को तेजी से बढ़ा सकता है। इसे डाइट से अवॉयड करें.
Credit: Pinterestएल्कोहल (Alcohol)
शराब विशेषकर बीयर में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है, जो यूरिक एसिड बढ़ाने का बड़ा कारण बन सकता है.
Credit: Pinterestसीफूड (Seafood)
झींगा, केकड़ा और मछली जैसे सीफूड में प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है, जो यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है.
Credit: Pinterestशुगर-स्वीटेंड ड्रिंक्स (Sugary Drinks)
कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य मीठे पेय पदार्थ यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाने का काम करते हैं. इन्हें अवॉयड करें.
Credit: Pinterestप्रोसेस्ड फूड्स (Processed Foods)
जैसे पैकेज्ड स्नैक्स और इंस्टेंट नूडल्स, इनमें हाई प्यूरीन और ट्रांस फैट्स होते हैं, जो यूरिक एसिड के लिए नुकसानदायक हैं.
Credit: Pinterestफ्राइड फूड्स (Fried Foods)
तला-भुना खाना यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाता है और सूजन को भी बढ़ावा देता है.
Credit: Pinterestमीठा (Desserts)
कृत्रिम शुगर से भरपूर मिठाई और पेस्ट्री यूरिक एसिड को तेजी से बढ़ा सकती हैं.
Credit: Pinterestबीन्स और दालें (Certain Legumes)
राजमा, छोले और मटर जैसे फूड्स में प्यूरीन अधिक होता है, जिससे यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है.
Credit: Pinterestसावधान रहें, स्वस्थ रहें
इन फूड्स से दूरी बनाकर यूरिक एसिड को नियंत्रित रखें और स्वस्थ जीवन जीएं. डॉक्टर की सलाह से डाइट में बदलाव करें.
Credit: Pinterest