'शरीर पर काबू रखें, तुरंत बिस्तर पर न पहुंचें..' जीनत अमान ने डेटिंग पर दिया लड़कियों को ज्ञान
Srishti Srivastava
2023/09/16 19:14:36 IST
युवा पीढ़ी को सलाह
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जीनत ने युवा पीढ़ी को रिलेशनशिप और डेटिंग से जुड़े कई सुझाव और सलाह दिए.
जीनत की सलाह
जीनत ने साफ तौर से कहा कि किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे को जानना जरूरी है और अपनी शारीरिक जरूरतों पर कंट्रोल रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है.
शरीर पर काबू
जीनत ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए अजीब लग रहा है लेकिन युवा पीढ़ी को अपने शरीर पर काबू रखना चाहिए. तुरंत बिस्तर पर नहीं जाना चाहिए.'
आत्मनिर्भर होना चाहिए
जीनत ने इस बात पर जोर देकर कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए. उन्हें आत्मनिर्भर होना चाहिए, ताकि वो अपने फैसले खुद ले सकें.
अपनी शर्तों पर जीना
जीनत ने आगे बताया कि आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना का मतलब सिर्फ पैसा नहीं होता. इससे आप अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं.
करियर की शुरुआत
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जीनत ने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और आज भी हर उम्र के लोग उन्हें पसंद करते हैं.
जीनत की फिल्में
जीनत के फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस ने 'डॉन' और 'धरम वीर' से लेकर 'कुर्बानी' और 'सत्यम शिवम सुंदरम' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
आनेवाली फिल्म
जीनत को आखिरी बार फिल्म 'पानीपत' में देखा गया था. इस फिल्म में उनका कैमियो था. इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म 'मारगांव: द क्लोज्ड' में नजर आएंगी.