क्या करती हैं युजवेंद्र चहल संग दिखने वाली 'मिस्ट्री गर्ल', जानें
Antima Pal
2025/03/09 19:53:58 IST
कौन हैं चहल के साथ दिख रहीं मिस्ट्री गर्ल?
अब लोग सवाल कर रहे हैं कि भारतीय लेग स्पिनर के साथ यह लड़की कौन है.
Credit: social mediaइन्फ्लुएंसर यूट्यूबर भी हैं आरजे माहवाश
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में युजवेंद्र चहल के साथ बैठी महिला कोई और नहीं बल्कि आरजे माहवाश हैं.
Credit: social mediaपहले भी उड़ी चहल को डेट करने की अफवाह
जनवरी में सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर वायरल होने के बाद आरजे माहवाश का नाम चहल से जोड़ा गया था.
Credit: social mediaआरजे महवश ने किया था रिश्ते में होने से इंकार
हालांकि आरजे महवश ने चहल के साथ किसी भी रोमांटिक रिश्ते को खारिज कर दिया था.
Credit: social mediaसेक्शन-108 का निर्माण कर चुकी एक्ट्रेस
बता दें कि आरजे माहवाश ने सेक्शन-108 नामक फिल्म का निर्माण किया है.
Credit: social mediaरेडियो जॉकी हैं आरजे माहवाश
वह रेडियो जॉकी होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं.
Credit: social mediaप्रैंक वीडियो के लिए है पॉपुलर
आरजे माहवाश सोशल मीडिया पर अपने प्रैंक वीडियो के लिए भी जानी जाती हैं.
Credit: social mediaपॉपुलर हस्ती हैं माहवाश
आरजे माहवाश एक लोकप्रिय हस्ती हैं और इन्फ्लुएंसर यूटूबर हैं.
Credit: social mediaइंस्टाग्राम पर इतने लोग करते हैं फॉलो
इंस्टाग्राम पर भी आरजे माहवाश के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Credit: social media