समुद्र किनारे आलीशान घर में रहते हैं रणवीर अल्लाहबादिया, तस्वीरें देख लगेगा झटका
Antima Pal
2025/02/12 17:37:15 IST
बुरी तरह फंसे रणवीर
पेरेंट्स को लेकर वल्गर सवाल पूछने की वजह से रणवीर अल्लाहबादिया बुरी तरह फंस चुके हैं.
Credit: social mediaरणवीर के बारे में सर्च कर रहें लोग
अब हर कोई रणवीर के बारे में सभी चीजें जानने की इच्छा रख रहा है.
Credit: social mediaचलिए देखते हैं रणवीर के घर की आलीशान तस्वीरें
ऐसे में हम आपको उनका समुद्र किनारे बसे घर की आलीशान तस्वीरें दिखा रहे हैं.
Credit: social mediaमुंबई में है शानदार अपार्टमेंट
मुंबई में रणवीर अल्लाहबादिया का एक शानदार अपार्टमेंट है.
Credit: social mediaरणवीर करा चुके हैं अपने घर का हाउस टूर
फरवरी 2022 में उन्होंने अपने ड्रीम हाउस का टूर भी कराया था.
Credit: social mediaबालकनी से दिखता है बेहद खूबसूरत नजारा
रणवीर अल्लाहबादिया के घर की बालकनी से बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
Credit: social mediaमैक्रेम होम डेकोर से सजाया है पूरा घर
रणवीर के पूरे घर को मैक्रेम होम डेकोर से सजाया है.
Credit: social mediaमिरर वॉल और ब्लू कलर के कोजी सोफे है जबरदस्त
रणवीर के लिविंग एरिया के दूसरे हिस्से में ब्लू कलर के कोजी सोफे और मिरर वॉल है.
Credit: social media