अरमान मलिक की बीवी नंबर 1 हैं करोड़ों की मालकिन
Priya Singh
2024/07/06 13:44:45 IST
सोशल मीडिया पर एक्टिव
पायल मलिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Credit: Social Mediaबिग बॉस ओटीटी-3 का हिस्सा
पायल बिग बॉस ओटीटी-3 का हिस्सा रहीं थी लेकिन बहुत जल्द शो से बाहर हो गईं.
Credit: Social Mediaवोट की अपील
पायल मलिक अब अपने पति और कृतिका मलिक के लिए वोट की अपील करती रहती हैं.
Credit: Social Mediaरिश्तें पर खुलकर बात
बाहर आते ही पायल ने कई सारे इंटरव्यू भी दिए हैं जहां उन्होंने अपने रिश्तें को लेकर खुलकर बात की है.
Credit: Social Mediaपायल मलिक की कमाई
पायल मलिक के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी अकेले की नेटवर्थ के बारे में तो कुछ खास जानकारी नहीं है लेकिन अरमान मलिक की 100 करोड़ के आसपास की नेटवर्थ है.
Credit: Social Mediaयूट्यूब से कमाई
पायल मलिक अपने पति अरमान की तरह ही यूट्यूब से कमाई करती हैं.
Credit: Social Mediaयूट्यूब पर ब्लॉग
पायल मलिक पहले तो सिर्फ टिकटॉक बनाती थी लेकिन अब वह यूट्यूब पर ब्लॉग बनाती हैं.
Credit: Social Mediaअरमान मलिक के बच्चे
पायल मलिक और अरमान मलिक के तीन बच्चे हैं वहीं कृतिका मलिक से उन्हें 1 बच्चा है.
Credit: Social Media