Year Ender 2024: इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा


Babli Rautela
2024/12/21 07:29:46 IST

भूल भुलैया 3

    कार्तिक आर्यन की 'घोस्टबस्टर' रूह बाबा की पागल दुनिया में 'ओजी मंजुलिका' का आगमन होता है जो इस फिल्म में चार चांद लगा देता है.

Credit: Social Media

सिंघम अगेन

    रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में पुलिस मित्र सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) और संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) भी थे.

Credit: Social Media

ड्यून 2

    यह फ्रैंक हर्बर्ट के विज्ञान-फाई उपन्यास के दूसरे भाग का सिनेमाई वर्जन है.

Credit: Social Media

स्त्री 2

    स्त्री 2 2018 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अहम किरदारों में थे.

Credit: Social Media

फिर आई हसीना दिलरुबा

    इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के अलावा सबसे ज्यादा सुर्खियां सनी कौशल ने बटोरीं हैं.

Credit: Social Media

इनसाइड आउट 2

    इस एनिमेटेड फिल्म पर दुनिया रो पड़ी, जिससे यह साल की सबसे बड़ी सीक्वल फिल्मों में से एक बन गई.

Credit: Social Media

डेडपूल और वूल्वरिन

    रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन का आमना-सामना बॉक्स ऑफ़िस पर सुपर डुपर हिट रहा. इसने कई नए रिकॉर्ड बनाए.

Credit: Social Media

ग्लैडिएटर 2

    चौबीस साल बाद, ग्लेडिएटर 2 ने विजयी वापसी की, जिसमें पेड्रो पास्कल और पॉल मेस्कल के साथ प्राचीन रोम को जीवंत किया गया.

Credit: Social Media

पुष्पा 2: द रूल

    अल्लू अर्जुन की फिल्म ने भारतीय सिनेमा में नए मानक स्थापित किए हैं. यह 14 दिनों में दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म भी बन गई.

Credit: Social Media
More Stories