शिल्पा से लेकर जाह्नवी तक, बॉलीवुड के ये सेलेब्स फिटनेस के लिए करते हैं इंस्पायर
Antima Pal
2025/04/07 14:47:37 IST
फिटनेस के लिए मशहूर हैं एक्ट्रेस
अनन्या पांडे रोजाना योगा और अपनी फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करती हैं.
Credit: social mediaफैंस को इंस्पायर करते हैं विद्युत
एक्टर विद्युत जामवाल भी अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए फैंस को इंस्पायर करते हैं.
Credit: social media स्लिम और फिट दिखती हैं जाह्ववी
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा अपनी फिट बॉडी के लिए चर्चा में रहती हैं.
Credit: social media नेहा धूपिया एकदम फिट और हेल्दी
मां बनने के बाद भी नेहा धूपिया एकदम फिट और हेल्दी है.
Credit: social mediaएक्टर अक्सर लोगों को करते हैं जागरूक
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में से एक हैं.
Credit: social media योगा अभ्यास से रखती हैं खुद को फिट
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल है.
Credit: social media वर्कआउट प्लान लोगों में भर देता है एनर्जी
एक्ट्रेस की जबदस्त फिटनेस और वर्कआउट प्लान लोगों में एनर्जी भर देता है.
Credit: social media