कौन हैं प्राजक्ता कोली जिनकी सुंदरता के लोग हैं दीवाने
Priya Singh
2024/06/28 11:00:38 IST
प्राजक्ता कोली
बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया पर फेमस
प्राजक्ता कोली को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. यह अपने कंटेंटे से लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
Credit: Social Mediaडांस के वीडियो
प्राजक्ता इंस्टाग्राम पर कभी डांस के वीडियो तो कभी कोई कंटेंट से लोगों को इंप्रैस करती हैं.
Credit: Social Media31 साल की हुईं प्राजक्ता
प्राजक्ता कोली का जन्म 27 जून 1993 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस 31 साल की हो गई हैं.
Credit: Social Mediamostly sane नाम से हैं फेमस
प्राजक्ता जिनको सोशल मीडिया पर लोग mostly sane के नाम से जानते हैं.
Credit: Social Mediaजुग-जुग जियो में काम
प्राजक्ता ने पिछले साल वरुण धवन और अनिल कपूर संग जुग-जुग जियो में काम किया.
Credit: Social Mediaप्राजक्ता के कंटेंट
प्राजक्ता के कंटेंट में आपको अक्सर रोज़मर्रा की ज़िंदगी की स्थितियों से जुड़ी चीजे मिलेगी लेकिन इसको ये कॉमेडी से जोड़कर करती हैं.
Credit: Social Mediaवृषांक खनाल से सगाई
प्राजक्ता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह उन्होंने वृषांक खनाल से सगाई की है.
Credit: Social Media