बेहद खूबसूरत हैं दिशा पटानी की बहन, करती हैं देश की सेवा
India Daily Live
2024/04/03 19:16:00 IST
नाम है खूशबू
दिशा पटानी की बहन का नाम खुशबू पटानी है. ये दिशा से बड़ी हैं.
Credit: instagram/khushboo_pataniसोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
दिशा की तरह ही खुशबू भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
Credit: instagram/khushboo_pataniआर्मी में करती हैं काम
खुशबू आर्मी में लेफ्टिनेंट पर भर्ती हुई थी.अब वे मेजर पर प्रमोट हो चुकी हैं. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वे इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं.
Credit: instagram/khushboo_patani फिटनेस फ्रीक हैं खुशबू
खुशबू सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज डालती रहती हैं. फोटोज से पता चलता है कि खुशबू फिटनेस फ्रीक हैं और उनकी बॉडी काफी टोन्ड है.
Credit: instagram/khushboo_pataniदिशा के हैं क्लोज
दिशा और खुशबू एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. दोनों बहनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.
Credit: instagram/khushboo_pataniबहन से प्रेरणा लेती हैं दिशा
दिशा पटानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी बहन खुशबू से रियल लाइफ में प्रेरणा लेती हैं.
Credit: instagram/khushboo_pataniकमाल की हैं डांसर
खुशबू ने एक बार अपने डांस की वीडियो शेयर की थी. वीडियो से पता चलता है कि खुशबू कमाल की डांसर हैं.
Credit: instagram/khushboo_pataniनहीं पसंद है जिम जाना
डांस की वीडियो शेयर करते हुए दिशा की बहन ने लिखा कि डांस वर्कआउट का अच्छा तरीका है और उन्हें जिम जाना, दौड़ना या खेलना पसंद नहीं है.
Credit: instagram/khushboo_pataniदिशा का है एक छोटा भाई
दिशा पटानी का एक छोटा भाई सूर्यांश भी है और वह अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.
Credit: instagram/khushboo_pataniinstagram/khushboo_patani