'चटोरी रजनी' एक वीडियो से कर लेती हैं इतनी कमाई, जानें
Antima Pal
2025/02/19 22:58:52 IST
इस बारे में खुद रजनी जैन ने सोशल मीडिया पर दुखद खबर को शेयर किया
इस बारे में खुद रजनी जैन ने सोशल मीडिया पर दुखद खबर को शेयर किया.
Credit: social mediaकाफी पॉपुलर हैं रजनी
रजनी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय फूड व्लॉगर्स में से एक हैं.
Credit: social mediaबेहतरीन कुकिंग वीडियो होते है वायरल
वह अपनी बेहतरीन कुकिंग वीडियो के लिए जानी जाती हैं.
Credit: social media600K से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
उनके 600K से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं.
Credit: social media3,70,000 से अधिक सब्सक्राइबर
'चटोरी रजनी' के यूट्यूब चैनल पर 3,70,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
Credit: social mediaछह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
जबकि उनके इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Credit: social media2007 में की थी 'चटोरी रजनी' चैनल की शुरुआत
रजनी ने 24 नवंबर 2007 को यूट्यूब पर अपना चैनल 'चटोरी रजनी' शुरू किया था.
Credit: social media50 हजार से 60 हजार तक करती हैं चार्ज
कथित तौर पर वह एक यूट्यूब शॉर्ट के लिए लगभग 50 हजार से 60 हजार तक चार्ज करती है.
Credit: social media