कौन हैं बिग बॉस 18 में एंट्री करने वाली पहली बला, देखें तस्वीरें
India Daily Live
2024/10/06 22:19:49 IST
बिग बॉस 18
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है और शो में कुछ कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी हैं.
Credit: Instagramपहली कंटेस्टेंट बनीं चाहत
शो में पहली एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट चाहत पांडे हैं तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं चाहत पांडे?
Credit: Instagramनाथ जेवर या जंजीर
चाहत पांडे की बात करें तो वह अविनाश मिश्रा के साथ 'नाथ जेवर या जंजीर' में नजर आई थीं
Credit: Instagramपेशे से एक टीवी एक्ट्रेस
चाहत पेशे से एक टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई बेहतरीन सीरियलों में काम किया है.
Credit: Instagramकरियर की शुरुआत
चाहत पांडे ने साल 2016 में 'पवित्र बंधन' से शोबिज की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: Instagramबेहतरीन सीरियलों में काम
चाहत पांडे जो कि कई बेहतरीन सीरियलों में काम कर चुकीं हैं.
Credit: Instagramमासूमियत देख लोग हुए दीवाने
चाहत पांडे की मासूमियत देख हर कोई उनका दीवाना हो गया.
Credit: Instagram बला की खूबसूरत
चाहत बला की खूबसूरत हैं और उनकी सुंदरता का हर कोई मुरीद हो गया है.
Credit: Instagram